December 19, 2024

सीईटी परीक्षा के 58030 आवेदन रद्द, कई के पास पहुंचे दो से तीन प्रवेश पत्र

Chandigarh/Alive News: हरियाणा में सरकारी नौकरी की भर्ती के लिए होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा ने विद्यार्थियों की चिंता बढ़ने के साथ (सीईटी) ही 10.78 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे। यह सरकार की भी परीक्षा है। 200 से 250 किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र होने की वजह से अभ्यर्थियों को समय पर पहुंचने की चिंता है। एडवांस बुकिंग के लिए गुरुवार को कई जिलों में अभ्यार्थी दिनभर बस अड्डों पर लाइनों में लगे रहे।

वहीं सरकार का दावा है कि आने-जाने में किसी को दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। रोडवेज की बसें परीक्षा केंद्र के पास तक पहुंचाएगी। 15,400 बसों की व्यवस्था परिवहन विभाग ने की है। हालांकि, दो दिनों तक आम जनता को बसों की कम संख्या के कारण परेशानियों से जूझना पड़ेगा।

परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव नवदीप सिंह विर्क और कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि परीक्षार्थी के बुकिंग के साथ ही उसे पता चल जाएगा कि कितने बजे कहां से बस पकड़नी है। बस निकटतम बस अड्डे से मिलेगी और परीक्षा केंद्र के निकटतम स्थान पर छोड़ेगी। जो परीक्षा केंद्र ग्रामीण क्षेत्र में हैं और दूरी पर हैं वहां के लिए रोडवेज ने शटल सेवा की व्यवस्था की है।

वहीं, मुख्य सचिव ने जिलों में सभी उपायुक्तों की जिम्मेदारी तय कर दी है। जिलों के हिसाब से रोडवेज के हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए गए हैं। विभाग ने जिलों में रेलगाड़ियों का समय भी डिस्प्ले किया है। परीक्षार्थी रेल के माध्यम से जाना चाहते हैं वे अपनी स्वेच्छा से जा सकते हैं लेकिन इसके लिए सरकार किसी तरह की प्रतिपूर्ति नहीं करेगी।

58030 आवेदन रद्द
संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) में अब 10,78,864 अभ्यर्थी ही बैठेंगे। 11,36,894 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। 58030 आवेदन रद्द कर दिए गए हैं। कई फार्म डबल थे, कई पूरे नहीं भरे हुए थे। इसके अलावा कई में तकनीकी खामियां थीं।

कई के पास पहुंचे दो से तीन प्रवेश पत्र
70 अभ्यर्थियों के पास गलती से दो या तीन प्रवेश पत्र पहुंच गए हैं। उनके लिए हेल्प डेस्क का नंबर (18005728997) जारी किया गया है। इस नंबर पर सूचना देनी होगी, जिसके बाद उनका परीक्षा केंद्र तय होगा और अतिरिक्त प्रवेश पत्र रद्द कर दिया जाएगा।

बुकिंग से मिलेगा सीट नंबर
सभी रोडवेज जीएम को बस अड्डों पर अग्रिम सीट बुकिंग के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी सुबह 9 बजे से 4 नवंबर को शाम 5 बजे तक अपने नजदीकी डिपो व सब डिपो में जाकर अग्रिम बुकिंग करवा सकते हैं। यहां वे अपनी सीट का नंबर सुरक्षित कर सकते हैं, ताकि परीक्षा वाले दिन किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। यदि किसी परीक्षार्थी को रास्ते से चढ़ना हो तो वह भी बस में चढ़ सकता है।