January 23, 2025

जिले के 52 खिलाड़ी ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए पहुंचे अंबाला

Faridabad/Alive News : ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले के करीब 52 खिलाड़ी अंबाला के लिए रवाना हुए हैं। अंबाला रवाना होने से पहले सभी खिलाड़ी हरियाणा राज्य खेल परिसर एकत्रित हुए। जहां जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के प्रधान दुष्यंत शर्मा व शिवदत्त वशिष्ठ ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

बता दे, ताइक्वांडो प्रतियोगिता में खिलाड़ी सब जूनियर कैडेट में भाग लेंगे और यह प्रतियोगिता 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अंबाला में चलेगी। इस अवसर पर ताइक्वांडो एसोसिएशन के प्रधान दुष्यंत शर्मा ने बताया कि फरीदाबाद जिले से करीब 52 खिलाड़ी अंबाला प्रतियोगिता में भाग लेंगे और जो भी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में जीत हासिल करेगा वह आगे राज्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा।