Faridabad/Alive News : प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना चाहिए। यह हमारी हजारों वर्ष पुरानी चिकित्सा पद्धति है। रविवार को स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला में एम्स के डॉक्टरों द्वारा आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में बतौर परिवहन मंत्री मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। वहीं पृथला के विधायक नयन पाल रावत और तिगांव के विधायक राजेश नागर शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचेंगे।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद बीमारियों को जड़ से खत्म करने में कारगर सिद्ध हो रहा है। लोगों को ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविर का फायदा जरूर उठाना चाहिए। आज स्वास्थ्य जांच शिविर में लगभग 500 लोगों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिविर में लोगों को फ्री में आयुर्वेद की दवाइयां भी दी जा रही है।
पृथला से विधायक एवं हरियाणा पावर हाउस के चेयरमैन नयनपाल रावत और विधायक राजेश नागर मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।