January 23, 2025

एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ाए 50 हजार रुपये

Palwal/Alive News : शहर थाना क्षेत्र स्थित एटीएम मशीन से रुपये निकाल रहे व्यक्ति का कार्ड बदलकर दो युवकों ने 50 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी शबीर हुसैन के अनुसार हथीन के बरखड़ी मोहल्ला निवासी बिजेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 7 जुलाई की सुबह वह पुराना सोहना मोड़ स्तिथ एटीएम मशीन से रुपये निकाल रहा था।

उसी दौरान दो युवक एटीएम बुथ के अंदर आए और चुपके से पिन कोड देख लिया तथा धोखाधड़ी से कार्ड भी बदल लिया। थोड़ी देर बाद पीड़ित के मोबाइल पर मैसेज आए कि उसके खाते से पांच बार में दस-दस हजार करके 50 हजार रुपये निकल चुके हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।