January 23, 2025

महिलाओं पर भद्दे कमेंट करने वाले 5 मनचले छात्र काबू

Faridabad/Alive News: दुर्गा शक्ति की टीम ने महिला विरुद्ध अपराध के प्रति महिलाओं को जागरूक करते हुए भद्दे कमेंट पास करने वाले 5 मनचलों को काबू किया है। पूछताछ करने पर पता चला कि मनचले युवक छात्र हैं।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि काबू किए गए मनचलों में आशिक, समीर और अरमान एनआईटी 3 नम्बर में रहने वाले है। आरोपी जितेश और अमन फरीदाबाद के रहने वाले है। महिला सुरक्षा में ऐसे मनचलों को काबू करने के लिए महिला पुलिसकर्मी सादी वर्दी में मौजूद रहते हैं। इसी प्रकार महिला थाना एनआईटी तथा दुर्गा शक्ति की टीम ने एनआईटी पांच नंबर कन्या विद्यालय के सामने से 5 मनचलों को काबू किया। छेड़छाड़ करने वाले युवकों के परिजनो को थाने बुलाया गया तथा उनकी काउंसलिंग की गई।