January 23, 2025

नशा तस्करी मामले में 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने करीब 2 वर्ष पहले के नशा तस्करी मामले में फरार चल रहे 5 हजार के इनामी मोस्ट वांटेड पांचवे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा इस मामले में इससे पहले चार आरोपियों आबिदा, फकरुद्दीन, राणा उर्फ सहकूल तथा चौड़ा उर्फ अहमद को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सद्दाम है जो गुरुग्राम के कुलियाका गांव का रहने वाला है। मार्च 2021 में पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में सेक्टर 58 एरिया से एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिनके कब्जे से 51 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने नशा तस्करी में शामिल उनके दो अन्य साथी आरोपी राणा तथा चौड़ा के बारे में पुलिस को जानकारी दी। जिसके आधार पर करीब बीस दिन पहले क्राइम ब्रांच ने आरोपी राणा तथा चौड़ा को भी गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों ने इस मामले में पुलिस को अपने साथी सद्दाम के बारे में जानकारी दी। पुलिस आरोपी की धरपकड़ का लगातार प्रयास कर रही थी। आरोपी की धरपकड़ के लिए सद्दाम पर 5 हजार रुपए का नगद इनाम घोषित किया गया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में आगे कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपियों को फरीदाबाद के एल्डिगो मॉल के पास से गिरफ्तार कर लिया। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि इस मामले में 5 अन्य आरोपी भी शामिल है जिनकी गिरफ्तारी अभी बकाया है।