December 26, 2024

खोरी में रास्ता अवरुद्ध करने के आरोप में 5 गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : पुलिस अधिकारियों के समझाने के बावजूद रास्ता जाम व कोविड-19 का उल्लंघन करने के आरोप में आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 व भारतीय दंड संहिता की धारा 114,147,149,186,188,283 व 336 के तहत मुकदमा दर्ज करके 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में चांद मोहम्मद, दीपक, अमित, मोहम्मद हसन और रबीना का नाम शामिल है। जिन्हें आज अदालत में पेश किया गया और वहां से जेल भेज दिया गया है

इसके अलावा वीडियोग्राफी में दिखाई दे रहे रास्ते को जाम करने वाले 9 आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। जिनमें ब्रहम सिंह, आया प्रधानी, रासिद खान, मौसीम खान, रामदास, रहमान मुल्ला, समसु प्रधान, इमामुद्दीन और इकबाल का नाम शामिल है।

पुलिस उपायुक्त डॉ. अंशु सिंगला ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का अनुपालना हर हाल में किया जाएगा। इसलिए नागरिकों से अनुरोध है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का सम्मान करते हुए प्रशासन के आदेशों का पालन करें तथा जल्द से जल्द अपने मकान खाली कर दें, ताकि अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया को पूरा किया जा सके।