Faridabad/Alive News: टेलीग्राम टास्क के माध्यम से 5,29,000 रूपये की धोखाधड़ी करने के लिए खाता उपलब्ध कराने वाले को साइबर थाना सेंट्रल ने किया गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेंट्रल द्वारा कार्रवाई करते हुए रणजीत निवासी सीकर राजस्थान को सीकर से गिरफ्तार किया है। जिसके द्वारा ठगों को खाता उपलब्ध कराया गया था।
आरोपी रणजीत से पुछताछ में सामने आया कि वह बारहवीं पास है तथा बेरोजगार है, इसका एक दोस्त लोकेश है, जिसका खाता उसने आगे ठगो को कमीशन पर दिया था। लोकेश खाताधारक को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। लोकेश के खाते में ठगी के 60,000 रूपये आए थे।