December 29, 2024

5 महीने की इस बच्ची के पास से हटने को तैयार नहीं दो कुत्ते, जानिए क्यों

इंटरनेशनल डेस्क 4 मई : यूएस के मिनेपोलिस स्टेट से दिल छू लेने वाला मामला सामने आया है। यहां 5 साल की एक बच्ची के पास से दो कुत्ते हटने को तैयार नहीं हैं। दरअसल, नोरा नामक इस बच्ची को तेज स्ट्रोक के बाद हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। तब से ही वो कोमा में है। डॉक्टर्स का कहना है कि बच्ची सीरियस है और चंद दिनों की मेहमान है। इसके बाद से ही नोरा की फैमिली के दो डॉगी उसके पास डट गए हैं। मां बोली, बेहद करीब हैं दोनों डॉगी…

Untitled-5

 

– रिपोर्ट के मुताबिक, हॉस्पिटल एडिमन ने भी बच्ची के आखिरी पलों में दोनों डॉगी को उसके पास रहने की इजाजत दे दी है।
– बच्ची की मां मेरी हाल ने कहा, “दोनों नोरा से काफी घुले मिले हुए थे। उसकी ये हालत देख काफी उदास हैं।”
फेसबुक पर मांगी सलाह
– मां ने अब फेसबुक पोस्ट पर लोगों से पूछा है कि क्या डॉगी को नोरा के पास रखने का फैसला सही है या गलत।
– उनकी इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किए। लोगों ने भी मां को बच्ची के पास ही डॉगी को रखने की सलाह दी है।