November 15, 2024

कंप्यूटर दक्षता परीक्षा में 47 फ़ीसदी पंचायत अधिकारी रहे फेल

Chandigarh/Alive News: हरियाणा सरकार पंचायती राज संस्थाओं के विकास कार्यों में ई टेंडरिंग की तैयारी कर रही है। विभाग के अधिकारियों का कंप्यूटर दक्षता ज्ञान ही काफी कम है। विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा ली गई परीक्षा में 47% पंचायत अधिकारी सेल मिले हैं।

मात्र 53% पंचायत अधिकारी हींग कंप्यूटर ज्ञान की परीक्षा में पास हो पाए हैं। विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक ने परीक्षा का परिणाम के संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है। 14 अप्रैल 2022 कोई है परीक्षा हुई थी। कुल 50 खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के साथ-साथ एसडीम ने इसमें हिस्सा लिया था।

लेकिन 16 अधिकारियों ने परीक्षा नहीं दी। इनमें 10 एसडीओ, 6 बीडीपीओ शामिल है, जबकि 16 साल हो गए, इसमें सात एसडीओ और 9वी डीपीओ शामिल है। कुल 18 अधिकारी हैं इस परीक्षा में पास हुए।