Faridabad/Alive News : अमृता अस्पताल के लोकार्पण समारोह में करीब 450 स्वयंसेवकों ने खाने पीने की व्यवस्था को संभाला। इस समारोह में देश-विदेश से हजारों लोग शामिल हुए। वहीं खाकी पैंट-सफेद शर्ट पहने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सेवकों ने सेवा भाव से अपना काम किया। इस दौरान हर आयुवर्ग के इन स्वयंसेवकों का सेवा एवं समर्पण के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था। इस समारोह में स्वयंसेवकों ने पार्किंग, भोजन वितरण, वीआइपी सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण को अपने जिम्मे लिया था। संघ के स्वयंसेवकों ने बताया कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकार्पण समारोह में आने की स्वीकृति दी, उसी दिन अमृता अस्पताल के प्रबंधन ने समारोह को सफल बनाने के लिए संघ से सहयोग मांगा था। इसलिए संघ की टोली को अस्पताल प्रबंधन ने भी सहर्ष तुरंत स्वीकृति दी। समारोह में संघ ने पार्किंग में 75, भोजन वितरण में 200, वीआइपी सुरक्षा में 25 और भीड़ नियंत्रण में 100 स्वयंसेवकों को तैनात किया था। हर 10 स्वयंसेवक पर एक गटनायक भी लगाया गया। प्रधानमंत्री ने भी अपने संबोधन में कार्यक्रम की सुंदर व्यवस्था एवं स्वच्छता की प्रशंसा की थी।
अमृता अस्पताल समारोह में 450 स्वयंसेवकों ने संभाली खाने पीने की व्यवस्था
- Tags: alivenews, hindinews, latest faridabad news, todaynews