December 23, 2024

देश में बीते 24 घंटे में 44111 नए मामले, 738 लोगों की हुई मौत

New Delhi/Alive News : देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार काफी कम हो गई है लेकिन कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। दूसरी लहर की रफ्तार भले ही कुछ राज्यों में कम हो गई हो लेकिन तीसरी लहर की आशंका चिंता का विषय बनी हुई है। इसके अलावा देश में अब भी डेल्टा प्लस वैरिएंट के कई मामले सामने आ रहे हैं, हालांकि राहत की बात यह है कि भारत की स्वदेशी वैक्सीन कोवाक्सिन डेल्टा प्लस वैरिएंट के खिलाफ 78 फीसदी तक असरदार है।

बता दें कि देश में अब तक कोरोना से मरने वालों मरीजों की संख्या चार लाख के पार चली गई है। वहीं 21 जून से देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को तेज कर दिया है। अब तक देश में 34 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है। वहीं कई राज्य ऐसे हैं, जहां कोरोना के दैनिक मामले काफी कम आ रहे हैं और वहां कोरोना पाबंदियों में भी ढील दे दी गई है। सरकार की ओर से लगातार वैक्सीनेशन प्रक्रिया पर जोर दिया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 44111 नए केस मिले है। जबकि मरने वाले मरीजों की संख्या 738 है।