February 24, 2025

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के आए 43,393 नए मामले, 911 की हुई मौत

New Delhi/Alive News : स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,393 नए मामले सामने आए हैं और 911 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस दौरान 44,459 लोग स्वस्थ भी हो गए। वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से बड़ी खबर आ रही है कि यहां आज कोरोना की वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।

देशभर में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने और उसकी उपलब्धता की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11:30 बजे देश भर में ऑक्सीजन की सप्लाई और उपलब्धता की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे।