January 12, 2025

बीते 24 घंटे में संक्रमण के आए 42 हजार नए मामले, 380 मरीजों की हुई मौत

Faridabad/Alive News : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बने हुए है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में 42 हजार नए मामले सामने आए है, जबकि 380 लोगों की मौत हुई। वहीं, 34,763  मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। इससे दो दिन पहले तक कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही थी। शुक्रवार और शनिवार को कोरोना का आंकड़ा एक बार फिर से 45 हजार के पार हो गया था। इसमें सबसे ज्यादा केरल और महाराष्ट्र के मामले थे। केरल में एक दिन में 30 हजार नए मामले सामने आ रहे थे। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक 3 करोड़ 19 लाख लोग कोरोना को मात देकर सामान्य जिंदगी जी रहे हैं। हालांकि, तीन करोड़ 27 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, जबकि 4 लाख 38 हजार संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है।