New Delhi/Alive News : मंगलवार को जहां कोरोना के मामलों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। वहीं बुधवार को 11 हजार से अधिक मामले और बढ़ गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 41,965 नए मामले आए हैं जबकि 460 लोगों की मौत हो गई। वहीं 33,964 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3,78,181 है। वहीं देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,39,020 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,19,93,644 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,941 नए मामले आए थे। जबकि 350 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 36,275 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए थे। यानी बुधवार की बात करें तो मंगलवार के मुकाबले 11 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।