December 24, 2024

के.डी स्कूल में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप में 400 लोगों ने कराई आंखों और दांतो की जांच

Faridabad/Alive News : केवल प्रेम आंखों का अस्पताल, क्लब डेंटल, मानव जनहित एकता परिषद के सयुक्त तत्वधान में पर्वतीय कॉलोनी के के.डी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फ्री आंखों का और दांतो का चेकअप कैंप लगाया गया। जिसमे करीब चार सौ लोगों ने आंखों और दांतो की जांच कराई। जांच शिविर में लोगों को फ्री दावा, फ्री चश्में और आंखो में मोतियाबिंद पाए जाने पर फ्री ऑपरेशन किया जाएगा। क्लब डेंटेल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने फ्री दांतो के जांच के साथ साथ लोगों को फ्री परामर्श भी दिया गया।

जांच शिविर का शुभारंभ सीएम फ्लाइंग डीएसपी राजेश चेची, पूर्व विधायक नरेंद्र भड़ाना, केवल प्रेम आंखों के असपताल के अध्यक्ष अजीत पटवा, बीजेपी ओबीसी सेल के प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह, केडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चेयरमैन अजय यादव, नवप्रयास संगठन के अध्यक्ष सुनील यादव, मानव जनहित एकता परिषद के अध्यक्ष सचिन तवर, शिक्षाविद् राजेश मदान, अरुण पुंडीर, यादव समाज के प्रधान हरीबाबू यादव, बेजपी नेता रोशन सिंह रावत आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर किया।

स्कूल के चैयरमेन अजय यादव ने कहा कि स्कूल की ओर से पहले भी क्षेत्र के लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य से संबंधित जांच शिविर लगवाए है और स्कूल में हर साल ब्लड डोनेशन कैंप भी लगते आ रहे है। स्कूल मैनेजमेंट का उद्देश्य है स्कूल के आस पास के क्षेत्र में रह रहे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को समय समय पर कैंप के माध्यम से फ्री स्वास्थ्य सेवाएं दिलाना। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में स्कूल हमेशा अग्रणी रहा है। समाज सेवा के क्षेत्र में स्कूल आगे भी कार्य करता रहेगा।

केवल प्रेम आंखों का अस्पताल के अध्यक्ष अजीत पटवा ने कहा कि यह कैंप बिल्कुल निशुल्क है। यहां पर लोगों के आंखों और दांतो का चेकअप किया जा रहा है। इससे पहले भी यह अस्पताल कई जगह फ्री आंखो का चेकअप कैंप लगवा चुका है। फ्री में दवाइयां और चश्में भी वितरित किए जा रहे हैं।