January 13, 2025

मृतक के खाते से उड़ाए 40 हजार रुपये

Palwal/Alive News : साइबर क्राइम के जरिए चांदहट थाना क्षेत्र में शातिर बदमाशों ने मृतक व्यक्ति के खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस जांच अधिकारी तेजपाल के अनुसार गांव सिहोल निवासी ललतेश ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पति जगत सिंह का बचत खाता निजी बैंक में था, खाते से 30 मई वर्ष 2021 को 40 हजार रुपये काट लिए गए। जबकि पीड़िता के अनुसार उसके पति की 25 जुलाई वर्ष 2020 को मृत्यु हो चुकी है। पीड़िता ने अपने पति के खाते से उक्त राशि नहीं निकाली थी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।