January 22, 2025

एक आपत्ति दर्ज कराने के लिए चुकाने पड़ रहे 4 से 5 हजार रूपए

Chandigarh/Alive News: हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित पशु चिकित्सा जनपद की परीक्षा में 100 में से 28 सवालों के जवाब गलत मिले हैं। हरियाणा स्टेट वेटरनरी एसोसिएशन ने एचपीएससी को पत्र लिखकर दोबारा से इसे संशोधित करने की मांग की है। वहीं, परीक्षार्थी अपनी आपत्तियां दर्ज करवा रहे हैं। एक सवाल पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 200 रूपये फीस अदा करनी पड़ रही है। ऐसे में परीक्षार्थियों को करीब 4 से पांच हजार रूपये चुकाने पड़ रहे हैं।

वेटरनेरी की परीक्षा देने वाले द्वास के पशु चिकित्सकों ने बताया कि एचपीएससी ने 383 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। इसके लिए 15 जनवरी को लिखित परीक्षा हुई। परीक्षार्थी सुनील रवीश ने बताया कि 23 जनवरी को एचपीएससी ने इस की आंसर की जारी की। इस आंसर की के अनुसार 28 से अधिक सवालों के जवाब गलत है। इस बारे में उनका पूरा ब्यौरा तैयार किया है। एचपीएससी ने आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए भी महज 2 दिन का समय दिया है। 25 जनवरी तक आपत्तियां दी जा सकेंगे।

परीक्षा देने वाले पशु चिकित्सकों ने 28 सवालों के जवाब, उनके रेफरेंस, बुक के लेखक का नाम सहित पूरा विवरण तैयार कर लिया है एक सवाल पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 200 रूपये फीस अदा करनी पड़ रही है।