December 23, 2024

डीयू स्नातक कोर्स की खाली पड़ी 6 हजार सीटों के लिए आए 4 हजार आवेदन

New Delhi/Alive News: दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2022 में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए खाली पड़ी 6 हजार सीटों के लिए 4 हजार आवेदन आए हैं छात्रों के 10 वोट पर शुक्रवार को कॉलेज में कोर्स का आवंटन कर दिया जाएगा बुधवार को स्पेशल सपोर्टर लोकेशन राउंड टू के तहत शुरू हुए आवेदन प्रक्रिया बृहस्पतिवार शाम समाप्त हो गई। सीट का आवंटन हो जाने के बाद छात्रों को शुक्रवार रात 11 बचकर 59 मिनट तक सीट को स्वीकार करना होगा।

जिओ के दिन के अनुसार बुधवार रात खाली सीटों की जानकारी जारी किए जाने के बाद छात्रों को इन सीटों पर आवेदन करने का अवसर दिया गया था आवेदन करने के लिए छात्रों के पास बृहस्पतिवार शाम 5:00 बजे तक का समय था इस अवसर के तहत करीब 4 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं प्रशासन की सीट की उपलब्धता प्रोग्राम संबंधित मेरिट प्रोग्राम व कॉलेज की प्राथमिक व श्रेणी के आधार पर छात्रों को सीट का आवंटन कर देगा दाखिला लेने के लिए छात्रों को सीट को स्वीकार करना अनिवार्य है यदि वह दाखिले नहीं लेता है तो वह कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम 2022 से बाहर हो जाएगा।