February 26, 2025

राहगीर को चाकू घोंपकर लूटपाट करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच की टीम ने राहगीर को चाकू घोंपकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रजनीश, अभिजीत उर्फ गुड्डू, पप्पू उर्फ करण तथा सागर उर्फ प्रिंस का नाम शामिल है। सभी आरोपी फरीदाबाद के पल्ला एरिया के रहने वाले हैं। आरोपियों की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष है। आरोपियों ने चाकू दिखाकर युवक से लूटपाट की कोशिश की, विरोध करने पर आरोपियों ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया और उसका मोबाइल फोन तथा पर्स छीनकर फरार हो गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस थाना में दी जिसके पश्चात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की गई और चारों आरोपियों को गिरप्तार कर लिया।