January 23, 2025

आंध्रप्रदेश के व्यक्ति को फरीदाबाद बुलाकर लूटे 4.60 लाख, दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: आंध्रप्रदेश के व्यक्ति को फरीदाबाद बुलाकर 4.60 लाख रुपए लूटने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर 5000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था, फिलहाल आरोपी पुलिस के कब्जे में हैं। इस मामले में पुलिस 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अकबर तथा जाहिद का नाम शामिल है। दोनों आरोपी मेवात जिले के नई गांव के रहने वाले हैं और दोनों भाई हैं। अप्रैल 2018 में सैक्टर 58 थाने में लूट, अवैध हथियार तथा षड्यंत्र की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपियों ने आंध्र प्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

पीड़ित व्यक्ति के व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि फरीदाबाद में एक क्रेटा गाड़ी बिकाऊ है। पीड़ित ने आरोपियों के साथ फोन पर बातचीत की जिन्होंने उन्हें गाड़ी खरीदने के लिए आंध्र प्रदेश से फरीदाबाद बुलाया। पीड़ित अपने मामा के साथ हवाई जहाज से दिल्ली पहुंचा और वहां से फरीदाबाद आ गया। फरीदाबाद पहुंचकर उन्होंने आरोपियों के साथ संपर्क किया तो आरोपी उन्हें अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठाकर उनके साथ बातचीत करते करते उससे हथीन की तरफ ले गए।

आरोपियों ने पीड़ित को कट्टा दिखाकर डराया और उनके साथ मारपीट करके उनसे 4.60 लाख रुपए तथा 1 मोबाइल वह 2 घड़ी लूटकर उन्हें गाड़ी से नीचे फेंककर भाग गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने में दी। पुलिस ने 7 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जिनके कब्जे से 1.80 लाख रुपए बरामद किए जा चुके हैं। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।