January 22, 2025

बीते 24 घंटे में आए 37,566 नए मामले, 907 लोगों की हुई मौत

New Delhi/Alive News : देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार अब कम होने के साथ कोरोना के दैनिक मामलों में भी तेजी से कमी आने लगी है। स्वास्थ्यए मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में संक्रमण के 37,566 मामले सामने आए हैं और 907 मरीजों की जान गई। लेकिन अब कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वैरिएंट स्वास्थ्य जानकारों के लिए नया चिंता का विषय बन गया है। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर ने जो तबाही मची थी, उसके पीछे डेल्टा वैरिएंट ही था और डेल्टा प्लस वैरिएंट उसी का ही नया म्यूटेंट है।

ऐसा माना जा रहा है कि डेल्टा प्लस वैरिएंट कोरोना की तीसरी लहर के पीछे का कारण बन सकता है, हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों और डॉक्टर ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले 50 हजार के आसपास ही आ रहे हैं। कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए अब कई राज्यों में लॉकडाउन में छूट देनी शुरू कर दी है। दिल्ली में सोमवार से जिम और योग संस्थान तक खुल गए हैं। इसके अलावा राजस्थान में धार्मिक स्थानों पर श्रद्धालुओं को आने की अनुमति मिल गई है। देश में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 3.92 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।