January 12, 2025

देशभर में मिले 37 हजार 593 नए मरीज, एक्टिव मामले बढ़कर हुए 3.22 लाख

New Delhi/Alive News : पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना संक्रमण के 37 हजार 593 नए मरीज मिले हैं जबकि 34 हजार 169 मरीज इस बीमारी से उबरने में सफल रहे हैं। इस अवधि में कोरोना संक्रमण की वजह से 648 लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 3 लाख 22 हजार 327 हो गए हैं। कल के मुकाबले एक्टिव मामलों में 2776 मरीजों की वृद्धि हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अबतक 3 करोड़ 17 लाख 54 हजार 281 लोग कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि 4 लाख 35 हजार 758 लोगों की ये संक्रमण जान ले चुका है।

भारत में कोविड रोधी टीके की अब तक 59.47 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है : सरकार
देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 59.47 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। मंगलवार को टीके की 54 लाख से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार देर रात तक अंतिम रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से कुल मिलाकर, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के 22,33,59,860 व्यक्तियों ने अपनी पहली खुराक प्राप्त की है और 2,11,37,082 ने अपनी दूसरी खुराक ली है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, शाम सात बजे की रिपोर्ट के अनुसार टीकाकरण अभियान के 221वें दिन 38,29,038 लोगों को पहली खुराक और 16,38,513 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई। देशभर में टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को टीका लगाया गया था और दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों (एफएलडब्ल्यू) का टीकाकरण शुरू किया गया था।

कोविड-19 टीकाकरण का अगला चरण 1 मार्च से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए शुरू हुआ था। देश में एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया गया था। सरकार ने तब एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी पात्र लोगों को टीकाकरण की अनुमति देकर अपने टीकाकरण अभियान का विस्तार करने का निर्णय लिया था।