November 20, 2024

आइडियल पब्लिक स्कूल में 350 बच्चों ने लिया कोरोना रोधी टीका

Faridabad/Alive News: शिव दुर्गा विहार लक्डपुर स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल में रविवार को टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 15 से 18 वर्ष के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस शिविर में लगभग 350 बच्चों ने वैक्सीन की पहली डोज ली। स्कूल में बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया था।

दरअसल, प्रदेश में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए स्कूलों में ही टीकाकरण शिविर लगाने के आदेश दिए हैं। बच्चों के टीकाकरण के लिए आज आइडियल पब्लिक स्कूल में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिव दुर्गा विहार के ई ब्लॉक डिस्पेंसरी से डॉ. विनीता के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग से टीम ने लगभग 350 बच्चों का टीकाकरण किया।

इस मौके पर आइडियल पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल डायरेक्टर सुदेश भड़ाना ने कहा कि महामारी के इस दौर में कोरोना से बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है। इसके सहारे कोरोना से जंग जीती जा सकती है। इसलिए आज स्कूल में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है और साथ ही स्कूल की तरफ से स्वास्थ्य विभाग की टीम को सभी सुविधाए उपलब्ध कराई गई हैं।