Faridabad/Alive News: खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े उद्यमों को आसान ऋण और तकनीकी सहायता जैसे कई कदम उठाकर सशक्त बनाया जा रहा है, ताकि उनमें दुनिया के बाजारों से प्रतिस्पर्धा की क्षमता बढ़े और वे सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में केन्द्र सरकार की आत्मनिर्भर भारत अभियान के मजबूत भागीदार बनें।
भारत सरकार की इस पहल से दो लाख से अधिक सूक्ष्म खाद्य उद्यमों को लाभ मिलेगा। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि पीएमएफएमई प्रधानमन्त्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग-इंटरप्राइजेज स्कीम के अन्तर्गत अपने सूक्ष्म खाद्य उद्यमों को बढ़ाने के लिए एवं 35 प्रतिशत की सब्सिडी के साथ बैंक ऋण पाने के लिए उद्यमी www.pmfme.mofpi.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पीएमएफएमई स्कीम के फायदों की जानकारी देते हुए उन्होंने आगे बताया कि बैंक से लोन लेने पर 35 प्रतिशत सब्सिडी अधिकतम दस लाख रूपये दिए जाने का प्रावधान है।
इसके अलावा जिले के ओडीओपी उत्पाद के अंतर्गत नए उद्योग लगाने व पहले से स्थापित कोई भी खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी ईकाइयों के लिए भी बैंक से लोन एवं सब्सिड़ी उपलब्ध होगी और उद्यमी को उत्पादों के लिए ट्रेनिंग- और तकनीकी सहायता दिए जाने का भी प्रावधान किया गया है।