Faridabad/Alive News: सूरजकुंड रोड स्थित श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम श्री सिद्धदाता आश्रम में आज निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब 400 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई।आश्रम के अध्यक्षता जगदगुरु स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज के निर्देशन में आयोजित इस सिविल में सैकड़ो की संख्या में लोगों ने निदान प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है निरोग रहना इसके लिए लोगों को निरंतर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाते रहना चाहिए और किसी भी रोग को उसके शुरुआत में ही इलाज करना आसान होता है। जो लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हैं वह अपने जीवन में भी सजग रहते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ मन में ही स्वस्थ विचार रह सकते हैं।
इस प्रकार जब हमें धर्म का सहारा लेना है तो सबसे पहले स्वस्थ जीवन जीने के प्रति जागरूक रहना होगा।शिविर में फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य जांच एवं भाटिया सेवक समाज चैरिटेबल हॉस्पिटल ने नेत्र की सामान्य जांच की। जिसमें 50 लोगों के मोतियाबिंद पाया गया। उनमें से 35 को ऑपरेशन के योग्य पाया गया है। जिन्हें जल्द ऑपरेशन की तारीख दी जाएगी।
शिविर में सभी रोगों के लिए निशुल्क परामर्श, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी, बीएमडी जांच, हृदय रोग, ईएनटी रोग, हड्डी एवं जोड़ रोग, प्रसूति एवं स्त्री रोग के विशेषज्ञों ने लोगों को अपनी सेवाएं दीं।गौरतलब है कि आश्रम में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर प्रत्येक रविवार को आयोजित होता है जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग अपने रोगों की जांच एवं निदान प्राप्त करते हैं।