Palwal/Alive News : जीवन बचाओ मुहिम के तहत लीखी गांव में विजय सिंह के यहां एपेक्स अस्पताल और अपना ब्लड बैंक की तरफ से पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 35 रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया। राजेंद्री और विजय सिंह की युगल जोड़ी ने प्रथम बार रक्तदान किया।
इस अवसर पर मनीषा धर्मपत्नी लालाराम निवासी लिखी, युवराज शर्मा, ग्राम खांबी ने प्रथम बार रक्तदान किया। इस शिविर को विजयपाल शर्मा, युवराज शर्मा, राजेंद्र सिंह यात्री और विजय सिंह ने लीखी ग्रामवासियों को प्रेरित करके आयोजित किया। इस अवसर पर विजयपाल शर्मा, पीआरओ एपेक्स अस्पताल ने बताया कि रक्तदान करने से कोई नुकसान नहीं होता हमें प्रति 3 महीने बाद रक्तदान करते रहना चाहिए। जो रक्त हम दान करते है वह 24 घंटे के अंदर बन जाता है। इस अवसर पर डॉ. प्रशांत गुप्ता, संस्थापक, अपना ब्लड बैंक, पलवल ने अपील की हमें अपने बुजुर्गों की याद में, जन्मदिन पर व सालगिरह पर स्वयं रक्तदान करना चाहिए और रक्तदान शिविरों का आयोजन करना चाहिए। शिविर में 35 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।