November 18, 2024

देश में बीते 24 घंटे में 3275 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि, 55 लोगों की हुई मौत

New Delhi/Alive News : गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 3275 मामले सामने आए हैं जो कि बीते मंगलवार की तुलना में 70 अधिक है। जानकारी के मुताबिक इस दौरान 55 मरीजों ने अपनी जान भी गंवाई है जो कि कल की तुलना में 24 अधिक है। हालांकि बीते 24 घंटों में 3,010 लोग डिस्चार्ज भी हुए। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 19,719 हो गई जो कि आने वाले समय में मुश्किलें पैदा कर सकती हैं।

वहीं अगर बात करें दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर की तो दिल्ली में मामलों में फिर से बढ़ने लगे है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,354 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 7.64 फीसदी हो गई। पिछले 24 घंटों में 17,732 लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए थे। फिलहाल दिल्ली में कोरोना के कुल 5,853 एक्टिव मामले और 1343 कंटेनमेंट जोन हैं।