December 23, 2024

शिवाजी स्कूल के 31 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में मैरिट हासिल कर लहराया परचम

Faridabad/Alive News : पर्वतीय कॉलोनी स्थित शिवाजी पब्लिक स्कूल का हरियाणा बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। कुल 80 विद्यार्थियों ने स्कूल की ओर से परीक्षा दी थी जिसमें 31 विद्यार्थियों ने मैरिट लिस्ट में अपना स्थान बनाया और स्कूल के साथ साथ अपने अभिभावकों का नाम भी क्षेत्र में रोशन किया है। स्कूल के प्रिंसिपल कैलाश कुमार ने बताया कि मैरिट में विज्ञान संकाय के आठ विद्यार्थी, वाणिज्य संकाय के बारह विद्यार्थी और कला संकाय के ग्यारह विद्यार्थियों ने मैरिट लेकर हरियाणा बोर्ड बारहवीं कक्षा में अपना स्थान बनाया है। उन्होंने बताया कि वाणिज्य संकाय की छात्रा नैना झा ने 500 में से 454 अंक, आशिका ने 439 अंक, सोनिया ने 437 अंक, हर्षिता ने 435 अंक, निशा कुमारी ने 428 अंक, निक्की ने 427अंक, कीर्ति ने 411अंक, यश कुमार ने 411 अंक, विष्णु ने 410 अंक, निकिता झा ने 407 अंक, गितिका रावत ने 402 अंक, ध्रूव ने 400 अंक हासिल कर मैरिट में स्थान दर्ज कराया।

प्रिंसिपल ने बताया कि विज्ञान संकाय के छात्रा नितेश कुमारी ने 500 में से 425 अंक, गितांजली ने 422 अंक, मान्सी गोयल ने 422 अंक, कृतिका ने 406 अंक, अन्नया ने 405 अंक, अंशु कुमार ने 402 अंक, अजय ने 400 अंक, अमित ने 400 अंक लेकर मैरिट हासिल की।

इसके अलावा कला संकाय में सोनी ने 500 में से 439 अंक, लक्ष्मी ने 434 अंक, खूशी ने 426 अंक, पूनम ने 426 अंक, भारती ने 423 अंक, रितु ने 418 अंक, मनस्वी तोमर ने 415 अंक, योगेश शर्मा ने 406 अंक, सपना कुमारी ने 405 अंक, नेहा कुमारी ने 401 अंक और नगमा ने 400 अंक लेकर मैरिट में अपना नाम दर्ज कराया।

स्कूल के मैनेजर अरूण कुमार ने सभी बोर्ड परीक्षा में उर्त्तीण होने वाले सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि स्कूल के अध्यापकों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग से बच्चों ने ये करिश्मा करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि शिवाजी स्कूल ने 27 साल में 31 मैरिट हासिल करके और शत प्रतिशत रिजल्ट देकर अपने अभिभावकों और स्कूल का नाम रोशन किया है, इस खुशी से वह गद गद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पर्वतीय कॉलोनी में अभिभावक और विद्यार्थियों की मेहनत से जो नाम शिवाजी स्कूल का बना है उसको आने वाले भविष्य में और बड़ा करने का स्कूल प्रबंधन ने बीड़ा उठाया है।

अरूण ने कहा कि भविष्य में स्कूल शत प्रतिशत रिजल्ट की तरह मैरिट देने का काम करेगा।