New Delhi/Alive News : पिछले पांच दिनों से 30 हजार के पार आ रहे कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,256 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 295 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 43,938 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। वहीं देश में संक्रमित मरीजों की संख्या की बात करें तो यह 33,478,419 पहुंच गई है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 3,18,181 है। देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,45,133 हो गई है और अब तक कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 3,27,15,105 हो गई है।
रविवार को देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,773 नए मामले सामने आए थे, जबकि 309 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 38,945 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट गए थे। वहीं 18 सितंबर को कोरोना के 35 हजार नए मामले सामने आए थे।
कोरोना संक्रमण के मामले में केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक रहा है। देश भर से दर्ज हो रहे कुल मामलों का लगभग 60 फीसदी हिस्सा केरल से सामने आ रहा है। केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना के 19,653 नए मामले सामने आए हैं और 152 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 26,711 लोग स्वस्थ भी हो गए। वहीं राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की बात करें तो यह 1,73,631 पहुंच गई है और कुल 43,10,674 लोग स्वस्थ हो गए। राज्य में कुल मृतकों की संख्या 23,591 हो गई है। वहीं पॉजिटिविटी दर 17.34 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में 1,13,295 नमूनों की जांच की गई।