December 20, 2024

साइबर अपराध के प्रति 300 नागरिकों को किया जागरूक

Faridabad/Alive News : साइबर जागरूकता माह के तहत जिला साइबर अपराध और बल्लबगढ़ की टीम ने सेक्टर 21 में स्थित ओम शांति ओम पहुंचकर आमजन को साइबर अपराध के बारे में जागरूक किया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि एजीडीपी हरियाणा के दिशा निर्देश के तहत पूरे हरियाणा में अक्टूबर माह को साइबर जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के तहत बल्लभगढ़ साइबर थाना से उप निरीक्षक बाबूराम की टीम ने सेक्टर 21 में ओम शांति ओम में पहुंचकर वहां पर मौजूद 300 से अधिक नागरिकों को साइबर ठगों द्वारा लॉटरी का लालच देकर पैसे अपने हड़पने के तरीकों के बारे में जागरूक किया।

इसके साथ ही आमजन को साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में जागरूक करते हुए उन्होंने बताया कि यदि किसी के साथ साइबर ठगी की वारदात घटित हो जाती है तो वह तुरंत इस नंबर पर संपर्क करें और उन्हें अपने साथ हुई साइबर ठगी के बारे में जानकारी दें।