January 23, 2025

जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत लगाए जाएंगें 30 चिकित्सा शिविर : डॉ. अजीत

Faridabad/Alive News : जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तत्वावधान में आयुष विभाग द्वारा जिले में पांचवें राष्ट्रीय पोषण माह के कुल 30 स्वास्थ्य शिविर 30 सितंबर 2022 तक लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष पोषण माह की थीम महिला एवं स्वास्थ्य व बच्चा एवं शिक्षा-पोषण भी पढ़ाई भी है। थीम के आधार पर आयुष विंग सिविल अस्पताल, आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर, पीएचसी, सीएचसी एंव राजकीय आयुर्वेदिक औषधालयों एवं जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में आयुष चिकित्सकों द्वारा पोषण की जानकरी, आहार-विहार एवं दिनचार्य से सम्बधित जानकारियां व योग द्वारा स्वास्थ्य लाभ के विषय में जानकारियां दी जाएगी।

डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के तहत प्रथम स्वास्थ्य शिविर आयुष विंग सिविल अस्पताल में 12 सितंबर 2022 को लगाया जायेगा। स्वास्थ्य शिविरों में गर्भवती महिलाओं व स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को विशेष औषधि वितरित की जायेगी। पोषण माह शिविर के तहत गर्भवती महिलाओं व किशोर-किशोरियों को रक्त वृद्धि के लिए आवश्कयता अनुसार औषधियां वितरीत की जाएगी। स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित आमजन को रसोई में उपयोग होने वाले मसालों को औषधि के तौर पर कैसे उपयोग करें एंव आसानी से मिलने वाले औषधीय पेड़-पौधों की उपयोगिता के बारे में बताया जायेगा।