November 23, 2024

जीवा स्कूल में 28वें वार्षिक खेल महोत्सव का हुआ समापन

Faridabad/Alive News: सैक्टर- 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में वीरवार को 28वें वार्षिक खेल महोत्सव का समापन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और खेल भावना के प्रति सजग करना है। इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

यह प्रतियोगिता विद्यालय के चारों सदनों में आयोजित की गई। चारों सदनों के छात्रों और अध्यापकों ने प्रत्येक पक्ष को ध्यान में रखते हुए छात्रों को खेल में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से दक्षता, निपुणता और बौद्धिक क्षमता को ध्यान में रखा गया। इस अवसर पर विद्यालय के बारहवीं कक्षा के छात्र सूर्य प्रताप को एस.जी.एफ.आई. खेल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर रोलिंग स्केटिंग में चयनित होने के लिए बधाई दी गई।

इस प्रतियोगिता में सीनियर टैगोर सदन प्रथम स्थान पर रहा। द्वितीय स्थान पर मीराबाई सदन और तृतीय स्थान पर अशोका सदन रहा। वही प्राइमरी में अशोका सदन प्रथम, मीराबाई द्वितीय और लक्ष्मीबाई तासरे स्थान पर रहा।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में किसी भी क्षण सफल होने के लिए लक्ष्य बनाने चाहिए और उनको पूर्ण करने के लिए योजना भी बनानी चाहिए।