December 29, 2024

बीते 24 घंटे में 26,727 नए संक्रमित मरीजों की हुई पुष्टि, 277 लोगो की हुई मौत

New Delhi/Alive News : भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।अक्तूबर के पहले दिन कोरोना के नए केस डराने लगे हैं। बीते 24 घंटे में 26,727 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं, 28,246 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इस दौरान 277 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले सितंबर के आखिरी हफ्ते में संक्रमण के नए मामले 20,000 से कम हो गए थे। केरल में कोरोना के दैनिक मामले फिर से बढ़ने लगे हैं।

आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को केरल में 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। 122 लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले पिछले सप्ताह दर्ज किए गए कुल मामलों में से 55 से 60 फीसदी से ज्यादा मरीज अकेले केरल में दर्ज किए गए हैं। वहीं 40 प्रतिशत कोरोना मामले महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों से सामने आए।

27 सितंबर को तो देशभर में कोरोना के 14 मामले दर्ज किए गए थे, जो 1 मार्च के बाद सबसे कम था। वहीं 6 महीने पहले मार्च में कोरोना के दैनिक मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन अचानक से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी से तीसरी लहर आने की आशंका बढ़ने लगी है।  इस आंकड़े के साथ ही अब तक देश में मिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3.37 करोड़ के पार पहुंच गई है।