December 24, 2024

प्रिंस स्कूल में धूमधाम से मनाई गई 25वीं वर्षगांठ, 400 विद्यार्थियों ने दी प्रस्तुति 

Faridabad/Alive News: मंगलवार को नंगला रोड स्थित प्रिंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की पच्चीसी वर्षगांठ मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल के अलग अलग कक्षाओं के लगभग 400  विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। 

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मुनेश शर्मा, स्कूल चेयरमैन राजकुमार भारद्वाज और प्रिंसिपल यज्ञबाला शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। स्कूल के अध्यापको द्वारा शानदार प्रस्तुति करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। 

इसके अतिरिक्त स्कूल के चेयरमैन राजकुमार भारद्वाज ने सत्र 2023 -2024  के मैरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। वहीं पढ़ाई के साथ-साथ खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों का भी मनोबल बढ़ाया गया। स्कूल के सिल्वर जुबली कार्यक्रम में अग्रवाल स्कूल की प्रिंसिपल सोना गुप्ता और नगर निगम के कार्यकारी अभियंता ओम दत्त और मंजू शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।