December 23, 2024

कर्मभूमि स्कूल के 25 विद्यार्थी मैरिट लिस्ट में

Faridabad/Alive News : पर्वतीय कॉलोनी नैन मार्केट स्थित कर्मभूमि सीनियर सैकंडरी स्कूल का हरियाणा बोर्ड बारहवीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। कुल 124 विद्यार्थियों ने स्कूल की ओर से परीक्षा दी थी जिसमें 25 विद्यार्थियों ने मैरिट लिस्ट में और प्रथम श्रेणी से 68 विद्यार्थियोंं ने कक्षा बाहरवीं उर्त्तीण की। सभी विद्यार्थियों ने इसका श्रेय अपने स्कूल के चेयरमैन नन्दराम पाहिल, प्रिंसिपल मुकेश मलिक और अभिभावक को दिया।

स्कूल की प्रिंसिपल मुकेश मालिक ने बताया कि स्कूल की छात्रा सोनम (वाणिज्य संकाय) ने 500 में 472 अंक प्राप्त किए और स्कूल में बाजी मारी। उन्होंने बताया कि छात्र अभिषेक ने (कला संकाय) में 462 अंक, नितिन ने (वाणिज्य संकाय) में 455 अंक, योगिता ने (वाणिज्य संकाय) में 448 अंक, आरजू ने (कला संकाय) में 445 अंक, मनीष (कला संकाय) में 443 अंक, रीता नेगी ने (वाणिज्य संकाय) में 440 अंक, लोकेश ने (कला संकाय) में 439 अंक, प्रिया ने (कला संकाय) में 439 अंक, मौसम ने (कला संकाय) में 433 अंक, मन्ताशा ने (कला संकाय) में 429 अंक, प्रिया शर्मा ने (वाणिज्य संकाय) में 424 अंक, मानसी यादव ने (कला संकाय) में 416 अंक, राखी कुमारी ने (वाणिज्य संकाय) में 414 अंक, समीर मालिक ने (नॉन मेडिकल ) में 412 अंक, परी ने (वाणिज्य संकाय) में 408 अंक, सोनू ने (कला संकाय) में 408 अंक, गौरव ने (वाणिज्य संकाय) में 407 अंक, समीर ने (नॉन मेडिकल ) में 407 अंक, करुणा ने ( कला संकाय) में 406 अंक, तन्नू ने (विज्ञान संकाय) में 406 अंक, दीपिका ने ( विज्ञान संकाय) में 404 अंक, पूजा पांचाल ने (वाणिज्य संकाय) में 404 अंक, सबरीन ने (विज्ञान संकाय) में 403 अंक और मानसी में (वाणिज्य संकाय) में 402 अंक हासिल किया है।

स्कूल के चेयरमैन नन्दराम पाहिल ने सभी विद्यार्थियों को मैरिट आने पर बधाई दी और स्कूल के अध्यापकों का धन्यवाद किया । उन्होंने बाहरवीं कक्षा में उर्त्तीण विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर और फूल माला पहनाकर हौसला-अफजाई की। उन्होंने कहा कि जैसे विद्यार्थियों ने कर्मभूमि स्कूल में पढ़कर स्कूल के साथ साथ अपने अभिभावकों का नाम मैरिट लेकर रोशन किया है, उसी प्रकार भविष्य में भी इसी तरह मेहनत करके अपना भविष्य बनाएंगे।