April 12, 2025

2400 पव्वे शराब बरामद, होंडा सिटी कार जब्त

Faridabad/Alive News: थाना सूरजकुंड ने 2400 पव्वे शराब देसी बरामद कर, एक होंडा सिटी कार को जब्त किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 अप्रैल को थाना सूरजकुंड को सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति होंडा सिटी कार में शराब लेकर शूटिंग रेंज सूरजकुंड जंगल के रास्ते से होते हुए दिल्ली जाएगा।

जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना सूरजकुंड ने नाकाबंदी कर एक होंडा सिटी कार से 48 पेटी शराब देसी कुल 2400 पव्वे बरामद कर मामला दर्ज किया गया।