November 25, 2024

बैंकों की वित्तीय वर्ष 2016-17 की 2375 करोड़ रूपये की ऋण-योजना जारी

Alive News/ Palwal, 19 March:पलवल जिला क्षेत्र के बैंकों की वित्तीय वर्ष 2016-17 की कुल 2375 करोड़ रूपये की ऋण-योजना जारी की गई। ऋण- योजना गत वित्तीय वर्ष की अपेक्षा 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 314 करोड़ रूपये अधिक है। ऋण-योजना जारी करते हुए उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने बैंक अधिकारियों से ऋण-योजनाओं के सफल कार्यान्वयन की अपेक्षा की।

लघु सचिवालय में बैकों की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान दिसम्बर,2015 तक की बैंकों के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि मनमोहन सिंह ने बताया कि भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जा रहा है। वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर 5000 से अधिक आबादी वाले पलवल जिला क्षेत्र के 16 गांवों में वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान नई बैंक शाखाएं स्थापित करने का प्रस्ताव है।

जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक एस.डी. आर्य ने बैठक में ऋण-योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 की कुल 2375 करोड़ रूपये की ऋण-योजना में कृषि क्षेत्र के विकास हेतु कुल 1730 करोड़ रूपये के ऋणों का प्रावधान किया गया है। जिसमें 1204 करोड़ रूपये के फसली ऋण तथा 526 करोड़ रूपये के सावधि ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में नाबार्ड के सहायक महाप्रबन्धक निर्मल कुमार व ऑरियन्टल बैंक ऑफ कॉमर्स ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान के निदेशक रोहताश यादव भी मौजूद थे।