December 26, 2024

साई धाम में 221 व्यक्तियों ने लिया कोरोना रोधी टीका

Faridabad/Alive News : शिरडी साई बाबा टैंम्पल सोसायटी सेक्टर- 86 में कोविड 19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। 18 प्लस और 45 प्लस की आयु वर्ग का टीकाकरण किया गया। 60+ वालों को बूस्टर डोज लगाए गए। इसमें कुल 221 व्यक्तियों को कोविड-19 का टीका लगया गया। इस कैंप को प्रिंसिपल बीनू शर्मा, के.ए पिल्लै, बिजेन्द्र कुमार पांडे, इन्द्ररजीत आदि ने सुचारू रूप से संभाला।

सैक्टर- 3 से आई मेडिकल टीम डॉ. तरूण, लक्ष्मी व नैंनसी ने टीकाकरण किया। मेडिकल टीम ने साई धाम की व्यवस्था की सराहना की। इस टीकाकरण के दौरान कोविड प्रोटोकोल का पालन किया गया। डा. मोतीलाल गुप्ता, अध्यक्ष शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसाइटी ने कहा कि साई धाम हमेशा से ही सामाजिक और धार्मिक कार्य में आगे रहता है। 12 से 16 जनवरी 2022 तक प्रतिदिन कोविड वैक्सिीनेशन कैंप साई धाम में लगाया जाएगा। कैंप का समय सुबह 10 बजे से 3 बजे तक रहेगा।