April 28, 2024

शिरडी साई बाबा स्कूल में 220 बच्चों ने ली कोविशील्ड वैक्सीनेशन

Faridabad/Alive News : शिरडी साई बाबा स्कूल सेक्टर- 86 में कोविड 19 टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए बैठने की उचित व्यवस्था की गई। वैक्सीनेशन 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को लगाया गया। इसमें 220 स्कूल के बच्चों और युवाओं को कॉवैक्सिीन एवं कोविशील्ड का टीका लगाया गया। इस कैंप को प्रिंसिपल बीनू शर्मा, के ए पिल्लै, बिजेन्द्र कुमार पांडे आदि ने सुचारू रूप से संभाला।

डॉ. दक्ष चौधरी, डॉ. सीला एनएम, आशा वार्कर मधु मेडिकल टीम के सदस्यों ने टीकाकरण किया एवं साई धाम के प्रबंधन की सराहना की। सभी का नंबर से टीकाकरण किया गया। उनके बैठने की उचित व्यवस्था की गई। शिरडी साई बाबा टैम्पल सोसाइटी के अध्यक्ष डा. मोतीलाल गुप्ता ने कहा कि साई धाम हमेशा से ही सामाजिक और धार्मिक कार्य में आगे रहता है। संस्था कोविड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन समय-समय पर करता रहा है।