January 22, 2025

रिवाल्वर के साथ 22 वर्षीय युवक गिरफ्तार, अवैध हथियार से डराता था दोस्तों को

Faridabad/Alive News: थाना शहर बल्लबगढ़ पुलिस ने एक युवक को अवैध रिवाल्वर रखे के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवक ने रिवाल्वर हवाबाजी के लिए खरीदा था।

मिली जानकारी के अनुसार बल्लबगढ़ की भगत सिंह कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय मनीष रिवाल्वर लेकर चावला कॉलोनी आगरा कैनाल रोड पर धूम रहा था। थाना शहर बल्लबगढ़ पुलिस को सूत्रो से जानकारी मिली थी कि मनीष अवैध रिवाल्वर लेकर चावला कॉलोनी आगरा कैनाल रोड पर धूम रहा है। गस्त कर रही पुलिस ने मनीष को अवैध रिवाल्वर के साथ काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर एक रिवाल्वर बरामद हुई है।

आरोपी के खिलाफ थाना में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने रिवाल्वर को अपने साथियो में डर व हवाबाजी के लिए बल्लबगढ़ बस स्टैण्ड किसी अनजान व्यक्ति से खरीदा था। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।