November 23, 2024

ज्ञानदीप स्कूल दसवीं की परीक्षा में 22 विद्यार्थी मैरिट में

Faridabad/Alive News : एसजीएम नगर स्थित ज्ञानदीप पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शानदार रहा। बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में 22 छात्र-छात्राओं ने मैरिट में स्थान प्राप्त किया।

जिसमें से पहले स्थान पर अजय मौर्य 95.2 प्रतिशत, दूसरे स्थान पर नीतू 86.6 प्रतिशत, तीसरे स्थान पर शिवा मौर्य 86.4 प्रतिशत इसके अतिरिक्त मीनाक्षी 86.2 प्रतिशत, मानसी मौर्य 86 प्रतिशत राधिका 86 प्रतिशत, प्रिया कुमारी 85 प्रतिशत, शिवम 84.6 प्रतिशत, पूजा 84 प्रतिशत, इशिका 82.6 प्रतिशत, तैय्यब 80.8 प्रतिशत, अलिमा 80.8 प्रतिशत, सौरभ 80.4 प्रतिशत, दिव्यम 79.6 प्रतिशत, अमरनाथ 78.6 प्रतिशत, निखिल 78. 4 प्रतिशत, मुस्कान सिंह 76.8 प्रतिशत, सुमित 76.6 प्रतिशत, अजीत 74.2 प्रतिशत, प्रिंस 74 प्रतिशत, गौरव कुमार 74 प्रतिशत, विशाल तंवर 71.2 प्रतिशत अंक हासिल किए। पूरे स्कूल में 23 बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर दिनेश कुमार तथा समाजसेवी हिमान्शु शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर आशीर्वाद देते हुए दिनेश कुमार ने कहा कि आज के छात्र देश का भविष्य है। उन्होंने कहा कि मेरी ओर से आगामी वर्ष में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप भेंट किए जाएगें।

स्कूल के चेयरमैन पं. शिवचरण दास ने छात्र-छात्राओं को मैडल, सर्टिफिकेट भेंट किए तथा स्कूल के वाइस चेयरमैन ने अभिभावकों को भी मंच पर सम्मानित किया। इसके अलावा डायरेक्टर सोनू शर्मा व वाइस प्रिंसीपल डिम्पल शर्मा तथा कंचन शर्मा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और आगामी परीक्षाओं में और अधिक मेहनत करने को कहा।

स्कूल के प्रिंसीपल डा. मानव शर्मा ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेहनत करने से सफलता हासिल होती है। इसलिए प्रत्येक छात्र को बिना संकोच किए मेहनत व लगन से पढ़ाई कर आगे बढ़ाना चाहिए तभी जाकर उन्हें भविष्य में सफलता मिलती है। स्कूल की संस्थापिका सावित्री देवी, अध्यापिका हरजीत कौर, रानी, शैफाली अग्रवाल, संदीप, पूनम जोशी, मिनाक्षी आदि मौजूद रहे।