January 23, 2025

एनआईटी जोन मे न्यूसेंस क्रिएट करने वालो के खिलाफ 22 मुकदमें दर्ज

Faridabad/Alive News: एनआईटी जोन के सभी थानों की पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने, झगडा करने वाले, शराब तस्करी व जुआ इत्यादी के मामले मे आरोपियो को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एनआईटी जोन के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के निर्देश दिए थे। कानून व्यवस्था बनाए रखना वह आपराधिक तत्वों पर नजर रखने के लिए बनाई गई अल्फा कंपनी की टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली में सार्वजनिक स्थान पर आपसी झगडे़ व अवैध शराब तस्करी के 1-1 मामला, थाना धौज में 2 मामले झगडे़ के तथा एक जुआ का, थाना मुजेसर में 2 मामले आपसी झगडे़ के, थाना सेक्टर-58 में 5 मामले आपसी झगडे़ के तथा एक सार्वजनिक स्थानो पर झगडे़ करने का, थाना एनआईटी में 2 मामले जुआ खिलाने वाले, थाना सुरजकुण्ड में 2 मामले सार्वजनिक स्थानो पर झगडे़ करने वाले, थाना सारन में 2 मामले सार्वजनिक स्थानो पर झगडे़ करने वाले थाना एसजीएम नगर में 1 मामला सार्वजनिक स्थानो पर झगडे़ करने वाले दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियो से पूछताछ के बाद नियमानुसार कार्रवाई की गई है। अल्फा कंपनी में सिपाही से लेकर एसीपी स्तर तक के अधिकारी है जिसमे 107 पुलिसकर्मियों की टीम है। अल्फा कंपनी की यह कार्रवाई समय-समय की जाएगी। अगर कोई भी व्यक्ति समाजिक शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।