January 12, 2025

21 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, गेट तोड़कर निकाला शव  

शादी में बाधक बनी पांच साल की बेटी, मां ने कर डाली हत्या

Faridabad/Alive News: थाना आदर्श नगर क्षेत्र की विष्णु कॉलोनी में 21 साल के युवक ने रात करीब 11 अपने कमरे में फांसी लगा ली। जिसके बाद आसपास के लोगों ने यह सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम शिवम है और वह उत्तर प्रदेश हरदोई जिले के शाहपुर गांव का रहने वाला था। बता दें कि वह सेक्टर 25 की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था।

मृतक युवक के भाई सचिन ने बताया कि कल रात शिवम जब कंपनी से घर लौटा तो कुछ देर बाद ही वह अपने कमरे में चला गया और अंदर से कमरे को बंद कर लिया। इसके बाद सचिन ने दरवाजा खड़खड़ाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो उसने आसपास के लोगों को बुलाया और दरवाजे को तोड़कर देखा तो शिवम मृत अवस्था में फंदे से लटका हुआ था।

आदर्श नगर थाना पुलिस ने मृतक शिवम के भाई सचिन की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक युवक द्वारा फांसी लगाए जाने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस जांच में जुटी है।