January 22, 2025

2015 की खेल प्रतिभाओ को सम्मान

 

खिलाड़ी देश का गौरव होते हैं। दुनिया के कोने-कोने में जाकर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है, जिससे उन्हें बेहतर प्रदर्शन और समर्पण की प्रेरणा मिलती है। साल 2015 में विभिन्न खिलाड़ियों और खेल प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

साल 2011 से 2014 के दौरान शानदार प्रदर्शन के लिये टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को खेलों के क्षेत्र में देश का यह सबसे बड़ा सम्मान दिया गया।

अर्जुन पुरस्कार-2015

साल 2011 और 2014 के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये नायब सूबेदार संदीप कुमार (तीरंदाजी), एम आर पूवम्मा (एथलेटिक्स), किदाम्बी श्रीकांत नम्माल्वर (बैडमिंटन), मंदीप जांगड़ा (बॉक्सिंग), रोहित शर्मा (क्रिकेट), दीपा कर्माकर (जिम्नास्टिक), पीआर श्रीजेश (हॉकी), मंजीत छिल्लर (कबड्डी), अभिलाषा म्हात्रे (कबड्डी), स्वर्ण सिंह (नौकायन), अनूप कुमार यामा (रोलर स्केटिंग), जीतू राय (शूटिंग), एस सथिश कुमार (भारोत्तोलन), बजरंग (कुश्ती), बबीता कुमारी (कुश्ती), युम्नम संथोई देवी (वुशु), शरत एम. गायकवाड़ (पैरा स्विमिंग) को दिया गया।

द्रोणाचार्य पुरस्कार 2015

उत्कृष्ट प्रशिक्षण के लिये नवल सिंह (एथलेटिक्स-पैरा-स्पोर्ट्स), अनूप सिंह (कुश्ती), हरबंस सिंह (एथलेटिक्स–लाइफटाइम), स्वतंत्र राज सिंह (मुक्केबाजी-लाइफटाइम), निहार अमीन (तैराकी-लाइफटाइम) को सम्मानित किया गया।

ध्यान चंद पुरस्कार 2015

खेलकूद में जीवनभर की उपलब्धियों के लिये रोमियो जेम्स (हॉकी), शिव प्रकाश मिश्रा (टेनिस), टीपीपी नायर (वॉलीबॉल) को सम्मानित किया गया।