Bareilly/Alive News: बदायूं जिले के थाना मुजरिया क्षेत्र में मेरठ-बदायूं हाईवे पर गांव मुजरिया के समीप गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। अचानक हाईवे पर आए ट्रैक्टर से टेंपो टकराया गया, जिससे उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई। पांच लोग घायल हो गए। इसी दौरान पीछे से आई कार भी डिवाडर से टकरा गई थी।
इस हादसे में बरेली के भमोरा थाने के गांव ककरी निवासी कन्हई, उनकी पत्नी कुसुम, बेटी शीनू, बेटे कार्तिक, उझानी निवासी अतुल सिंह और उझानी के गांव मिर्जापुर निवासी कप्तान सिंह की पत्नी पान कुमारी की मौत हुई है। कप्तान सिंह, टेंपो चालक मनोज, मेघ सिंह, धर्मवीर व अमन घायल हुए हैं। इन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
सहसवान में कार चालक की गई जान
सहसवान कोतवाली क्षेत्र में गांव नगला चोई की पुलिया के पास गुरुवार सुबह तेज रफ्तार कार पीछे से रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे में कार चालक चंद्रवीर की मौत हो गई, जबकि उनके पिता समेत चार लोग घायल हो गए। थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी 25 वर्षीय चंद्रवीर नोएडा में टैक्सी चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। पिता भी वहां एक फैक्टरी में काम करते हैं। दिवाली पर ये लोग कार से घर आ रहे थे, लेकिन हादसे ने उनके परिवार की खुशियां छीन लीं।
अलापुर में ऑटो चालक की मौत
अलापुर थाना क्षेत्र में कस्बा सखानूं के समीप रोडवेज बस की टक्कर से गांव म्याऊं निवासी ऑटो चालक हरनाम (32) की मौत हो गई। हरनाम गुरुवार तड़के बदायूं से सवारियां लेने के लिए अपने घर से ऑटो लेकर निकला था। वह सखानूं कस्बे के पास पहुंचा था, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही रोडवेज बस ने ऑटो में टक्कर मार दी थी। हादसे से उसके परिवार में कोहराम मच गया।
फैजगंज बेहटा में महिला की मौत
फैजगंज बेहटा में फर्रुखाबाद-मुरादाबाद हाईवे पर रामवती कॉलेज के पास टैंकर से बाइक टकरा गई, जिससे महिला सुधा की मौत हो गई। बाइक चला रहे उनके पति जयवीर घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दंपती दिवाली पर स्थानीय बाजार से सब्जी खरीदकर घर जा रहे थे।
फतेहगंज पश्चिमी में किशोर समेत दो की मौत
बरेली के थाना सीबीगंज क्षेत्र के तिलियापुर गांव निवासी शैंकी और दिलीप की सड़क हादसे में मौत हो गई। 16 वर्षीय शैंकी के पिता ख्यालीराम ने बताया कि गुरुवार दोपहर शैंकी अपने पड़ोस के रहने वाले 20 वर्षीय दिलीप के साथ साइकिल से पटाखे और घर का सामान लेने के लिए फतेहगंज पश्चिमी की तरफ जा रहा था।
हाईवे पर राधा कृष्ण मंदिर के पास तेज रफ्तार कैंटर ने रोड क्रॉस करते समय इनकी साइकिल को टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे से दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं। शैंकी कक्षा 12 का छात्र था। चार-भाई दो बहनों में वह तीसरे नंबर का था। दिलीप पांच भाई बहनों में दूसरे नंबर का था। उसकी मां गीता देवी का बुरा हाल था।
ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, साथी घायल
थाना इज्जतनगर क्षेत्र के बड़ी बिहार मोहल्ला निवासी 20 साल के रोहित की भी हादसे में मौत हो गई। उसके रिश्तेदार ने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश से काम करके अपने साथियों के साथ बाइक से आ रहे थे। बृहस्पतिवार को झुमका चौराहे के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। शुक्रवार सुबह रोहित की मौत हो गई। साथी आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया।
दो कारों की भिड़त में महिला की मौत
थाना प्रेमनगर के सिद्धार्थ नगर निवासी अवनीश मोहन ने बताया कि बृहस्पतिवार को उनकी पत्नी 31 वर्षीय निशा पाल परिवार के साथ शाहजहांपुर से कार से घर लौटकर आ रही थीं। कटरा के पास विपरीत दिशा से आई दूसरी कार उनकी कार से टकरा गई। इससे कार में बैठी रानी देवी, मिनी और कार चालक रजनीश और निशा पाल घायल हो गईं। इलाज को लाते समय रास्ते में निशा की मौत हो गई। रानी देवी, मिनी और रजनीश गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
न्यूरिया में पेड़ से टकराई बाइक, तीन की मौत
पीलीभीत के न्यूरिया थाना क्षेत्र में घर पर दिवाली पूजन के बाद गांव से कुछ दूर स्थित मंदिर जा रहे युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इससे बाइक सवार गांव शहादतगंज के निवासी प्रदीप कुमार (22), शिवकुमार (23) व गिरीश कुमार (35) की मौत हो गई। त्योहार पर हुए हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में मातम छा गया।