December 27, 2024

20 मार्च को मनाया जायेगा शहीदो का 85 वां सम्मान दिवस

Alive News/ Faridabad, 19 March :  महावीर इंटरनेशनल द्वारा देश के स्वतंत्रता शहीदो को 85 वां सम्मान दिवस रविवार दिनाक 20 मार्च 2016 को यादव धर्मशाला में मनाया जा रहा है। शहीदों के सम्मान में जैन मंदिर 1045 सेक्टर 16, फरीदाबाद पर बाल चित्र प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है और यादव धर्मशाला पर रक्त दान शिविर लगाया जा रहा है।

शहीद भगत सिंह, राज गुरु एवं सुखदेव की तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन व सम्मान दिया जायेगा। चित्र प्रतियोगिता में करीब 100 बच्चे भाग ले रहे है जो सुबह 10 से 11 बजे तक होगी और प्रथम तीन विजेताओं को पुरस्कार दिया जायेगा। रक्त दान शिविर सुबह 9.30 से 1 बजे तक चलेगा। शहीदो का सम्मान दुपहर 12 बजे किया जायेगा।