December 27, 2024

20 करोड़ 11 लाख रुपए में छूटा बदरपुर का अंग्रेजी शराब का ठेका

फरीदाबाद : बदरपुर बॉर्डर स्थित अंग्रेजी शराब का ठेका सबसे महंगा छूटा है। इसे 20 करोड़ 11 लाख रुपए में छोड़ा गया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर सूरजकुंड स्थित अंग्रेजी शराब का ठेका है। इसे 16 करोड़ 92 लाख रुपए में छोड़ा गया है। ठेकों की नीलामी ऑनलाइन हुई। शुक्रवार को नीलामी के रिजल्ट सार्वजनिक किए गए। फरीदाबाद में अंग्रेजी शराब के ठेकों से कुल 326 करोड़ रुपए की आमदनी हुई है। ये शराब के ठेके एक अप्रैल से काम करना शुरू कर देंगे और इनकी 31 मार्च तक वैधता होगी। इससे पहले अंग्रेजी शराब के ठेकों की नीलामी से 205 करोड़ 31 लाख रुपए और देशी शराब के ठेकों की नीलामी से 88 करोड़ 64 लाख रुपए आए थे। इनकी कुल कीमत 293 करोड़ 95 लाख रुपए थी।

सबसे महंगा बॉर्डर का ठेका 
वर्ष2015-16 में बदरपुर बॉर्डर स्थित अंग्रेजी शराब का ठेका महंगा छूटा था। इससे पहले इसे 20 करोड़ 17 लाख रुपए में छोड़ा गया था जबकि अब 20 करोड़ 11 लाख रुपए इसकी कीमत आंकी गई है। इस शराब के ठेके पर सालभर का कोटा 7 लाख 34 हजार प्रूफ लीटर है।

ऑनलाइन होती है नीलामी
शराबठेकों की अब खु़ले के बजाए ऑनलाइन नीलामी होती है। इसके लिए शराब ठेकेदार आबकारी विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करते हैं और शराब ठेकों की कीमत भरते हैं। इसके बाद डीसी की अध्यक्षता में ऑनलाइन आवेदन को देखा जाता है। अधिक पैसे भरने वाले ठेकेदार के नाम ठेका छोड़ दिया जाता है।

1 करोड़ 35 लाख प्रूफ लीटर शराब पीते हैं जिले में लोग
फरीदाबादजिले में देसी शराब के 135 अंग्रेजी शराब के 129 ठेके हैं। यहां हर साल लोग 1 करोड़ 35 लाख प्रूफ लीटर से अधिक देसी अंग्रेजी शराब गटक जाते हैं। इसमें 57 लाख 70 हजार 902 प्रूफ लीटर देसी 78 लाख 1 हजार 6 प्रूफ लीटर अंग्रेजी शराब को लोग पी जाते हैं।

जिले में शराब ठेकों की संख्या
-जिलेमें कुल शराब के ठेके 264
-अंग्रेजी शराब के ठेके 129
-देसी शराब के ठेके 135

कितने आए पैसे
अंग्रेजीशराब के 126 ठेकों से 251.14 करोड़ रुपए
देसी शराब के 97 ठेकों से 75.73 करोड़ रुपए
कुल हुई आमदनी 326.87 करोड़ रुपए

वर्ष 2016-17 के लिए शराब ठेकों की नीलामी हो चुकी है। इससे सरकारी खजाने में 326.87 करोड़ रुपए आए हैं। अभी 41 शराब के ठेके बकाया रह गए हैं। इनकी नीलामी भी जल्द की जाएगी। -स्नेहलता,आबकारी एवं कराधान आयुक्त।