January 25, 2025

स्वीट एंजल स्कूल के 2 छात्रों ने की आईआईटी की परीक्षा पास

Palwal/Alive News : स्वीट एंजल स्कूल के 2 छात्रों ने आईआईटी की परीक्षा पास की है। स्कूल के चेयरमैन आशीष भटनागर ने बताया कि इस वर्ष एंजल स्कूल के 2 छात्रों ने आईआईटी की परीक्षा कोचिंग लिए बिना अपनी मेहनत से परीक्षा पास की है।

स्कूल के चेयरमैन ने कहा कि पिछले 2 सालों से जहां कोरोना महामारी का प्रकोप है, वहीं स्कूल के छात्र लकी व लव ने आईआईटी की परीक्षा पास कर स्कूल का नाम रोशन किया है। पलवल जिले में स्वीट एंजल स्कूल पिछले 30 वर्षों से चल रहा है। इस स्कूल तथा सैकड़ों बच्चों को डॉक्टर वकील इंजीनियर बना चुका है जो कि अपने आप में एक मिसाल है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, कॉमर्स के लेक्चरर राकेश गर्ग मौजूद रहे थे