December 27, 2024

बीते 24 घंटे में कोरोना के आए 2 लाख 85 हजार 914 नए मामले, 665 लोगों की हुई मौत

New Delhi/Alive News : देश में आज संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार (26 जनवरी) के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 2 लाख 85 हजार 914(2,85,914) नए मामले सामने आए हैं जो कि मंगलवार की तुलना में 30 हजार अधिक हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 665 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि देश में अब भी 22 लाख से अधिक लोग ( 22,23,018 ) संक्रमित हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 33,914 नए मामले सामने आए हैं और 86 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। इस दौरान 30,500 लोग स्वस्थ भी हो गए। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,028 नए मामले सामने आए हैं और 31 लोगों की मौत हो गई।